October 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थागित

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- लगातार पहाड़ो में बारिश होने के कारण अमरनाथ यात्रा गुरूवार को पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से रोक दी गई है… वहीं आपको बता दे कि यात्रा मार्गों पर बारिश से हुए नुकसान की तुरंत मरम्मत का काम चल रहा है… मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आपको बता दे कि “पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों रास्तों पर ट्रैक्स की मरम्मत का काम बहुत ज़रूरी हो गया है।” सीमा सड़क संगठन ने 18.07.2025 को दोनों आधार शिविरों से यात्रा फिर से शुरू होने से पहले काम पूरा करने के लिए अपने कर्मचारियों और मशीनों को बड़ी संख्या में तैनात किया है…

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने भी यात्रा के स्थगित होने की पुष्टि की है… उन्होंने बताया कि मौसम की स्थिति ठीक होने पर 18 जुलाई को तीर्थयात्रा फिर से शुरू होने की उम्मीद है… उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण ट्रैक्स पर तुरंत मरम्मत और रखरखाव का काम करना ज़रूरी है.. इसलिए, यह फैसला लिया गया है कि आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी यात्री को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

बिधूड़ी ने आगे बताया कि जो यात्री पिछली रात पंजतरणी शिविर में रुके थे, उन्हें BRO और पर्वतीय बचाव दलों की मदद से बालटाल जाने की अनुमति दी जा रही है… उन्होंने उम्मीद जताई कि दिन के मौसम को देखते हुए, कल यात्रा फिर से शुरू होने की पूरी संभावना है..    

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

7 साल की बच्ची के मर्डर की वारदात को सुलझाने पर मिली ईनाम की राशि SIT की पूरी टीम ने सौपी पीड़ित परिवार को

Voice of Panipat

कुरुक्षेत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने क्यों कहा संस्‍कार के बिना आतंकवादी बनाती है शिक्षा,जानिए

Voice of Panipat

PANIPAT में भतीजी के जन्म पर कुंआ पूजा करने आए चाचा की सड़क हादसे में हुई मौत

Voice of Panipat