October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryanaHaryana NewsLatest News

हरियाणा में CET के छात्रों के लिए खुशखबरी ,Free मिलेगी ये सुविधा

वॉयस ऑफ पानीपत ( रिद्धि)-हरियाणा सरकार ने CET एग्जाम देने वाले छात्रों को अब बड़ी राहत दी है, आप लोग जानते ही होंगे की छात्रों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए बसों में भीड़भाड़ व धक्का-मुक्की का सामना करना पडता था,जिससे उन्हें बहुत दिक्कत होती थी,परंतु अब उन्हें इन सब चीजों का सामना नहि करना पड़ेगा क्योंकि CET एग्जाम को लेकर हुई मीटिंग में सीएम सैनी ने छात्रों  के लिए बस की सेवा को  निशुल्क  करने का आदेश दिया है। अब छात्र एग्जाम सेंटर तक निशुल्क और आरामदायक  यात्रा कर पायंगे। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापसी के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

महिला छात्र के साथ एक सदस्य करेगा निशुलक यात्रा

आपको बता दे की वंहि महिला छात्रों के साथ किसी भी एक परिवार के सदस्य का किराया भी निशुलक होगा,राज्य परिवहन द्वारा सुबह कि स्फिट के लिए 7:30 बजे और शाम की स्फिट के लिए दोपहर 12:30 बजे तक छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा भी आपको बता दे की एग्जाम सेंटरों के निकटतम प्वाइंट तक फ्री शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा…इस व्यवस्था के लिए रोजाना लगभग 9000 साधारण बसें प्रयोग में लाई जाएंगी,सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि छात्र परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर पहले ही अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

एग्जाम सेंटर पर नहीं होगा फोन अलाउड

 हालांकी आपको बता दे कि अब एग्जाम सेंटर पर अधिकारी व कम्रचारीयों को फौन लेकर आना अलाउड नहि होगा, 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा के चलते छात्रों के ले जाने और लाने के लिए बड़ी संख्या में बसें लगाई जाएंगी, जिससे आम यात्रियों के लिए परिवहन सुविधा सीमित रहेगी… सरकार ने कहा कि इन दोनों दिनों में नागरिकों से अपील है कि वे केवल विशेष या जरूरी कार्यों के लिए ही यात्रा करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कनाडा के मामले में पीएम मोदी से संसद में मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Voice of Panipat

मुख्यमंत्री ने इन कर्मचारियों के लिए कर दिए बड़े ऐलान

Voice of Panipat

PANIPAT:- मनोज बाबा 1 दिन की पुलिस रिमांड पर, स्टेट क्राइम ब्रांच अन्य मामलो मे कर रही है पूछताछ

Voice of Panipat