January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

बिजली के कड़कने से युवक सहमा वहीं तोड़ा दम, आप भी जान ले मौसम का हाल

वॉयस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-हरियाणा के हिसार जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मौसम खराब होने के कारण आसमान से बिजली चमकी और इसी दौरान एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। बताया जा रहा है कि वह बिजली की चपेट में नहीं आया, लेकिन बिजली चमकने और गड़गड़ाहट के डर से उसे दिल का दौरा पड़ा। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये घटना इस बात की चेतावनी है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी रखना बेहद जरूरी है।

आपको बता दे की मौसम विभाग ने हरियाणा के 11 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें हिसार, रोहतक, फतेहाबाद, भिवानी, जींद जैसे इलाके शामिल हैं। अगले 48 घंटों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। किसानों और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, ताकि खेतों में फसल को नुकसान न हो और सड़क यातायात भी सुरक्षित रहे।

हालांकि हरियाणा से अलग बात करे तो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। खासतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा गिरने से रास्ते जाम हो गए हैं और कई जगह यातायात ठप हो गया है। प्रशासन ने मशीनें लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। पर्यटकों को इन इलाकों से फिलहाल दूर रहने की सलाह दी गई है। चंडीगढ़ से मनाली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। इससे यातायात पर असर पड़ा है और लोगों को लंबा सफर तय करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन बीच रास्ते में फंसे हुए हैं और राहत दल मौके पर पहुंचकर उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

खराब मौसम में यात्रा करने से पहले स्थानीय मौसम अपडेट जरूर देखें बिजली चमकने के समय खुले स्थानों पर जाने से बचें भारी बारिश में पहाड़ी क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें प्रशासन की सलाह और चेतावनियों का पालन करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बिना भी सेंटर पर हर शख्स को लगे टीका-राहुल गांधी

Voice of Panipat

PANIPAT पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत में अवैध शराब के कारोबार का एक हाईब्रांडेड गिरोह काबू

Voice of Panipat