वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- Bअगर आप चंडीगढ़ जा रहे है तो ये खबर आपके लिए टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा और बाइक टैक्सी में अब सफर करना महंगा हो गया है। प्रशासन ने अलग-अलग किराया तय कर दिया है। 3 किलोमीटर के लिए फिक्स किराया है। इसके बाद किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया जाएगा।

इसको लेकर सोमवार को ट्रांसपोर्ट विभाग ने ऑर्डर जारी किया। ये आदेश सोमवार से (7 जुलाई) लागू हो गया है। फाइव सीटर टैक्सी में अब 3 किलोमीटर तक का किराया 90 रुपए लगेगा। इसके बाद एक किलोमीटर पर 25 रुपए लगेंगे। हालांकि इस आदेश के बाद लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

5 सीटर टैक्सी के ड्राइवरों से बात की ती उन्होंने बताया कि पहले वह हर किलोमीटर के 13 से 14 रुपए लेते थे, यानी 3 किलोमीटर तक 39 या 42 रुपए लेते थे, लेकिन अब लोगों को 3 किलोमीटर तक 90 रुपए देने होंगे। लोगों को 50 रुपए ज्यादा देने होंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT