January 24, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

DC ने दिए निरीक्षण के आदेश, पानीपत में महिला सरपंच को सस्पेंड करने की मांग

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले के गांव मनाना की महिला सरपंच रेखा देवी पर लगे भष्ट्राचार के आरोपों की जांच तेज हो गई है… महिला सरपंच को सस्पेंड करने की मांग पर गुरुवार को सरपंच का पक्ष रखने के लिए डीसी कार्यालय बुलाया गया.. उनका पक्ष सुनने के बाद डीसी ने आदेश जारी किए…

जिनमें कहा गया है कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी समालखा के पत्र अनुसार ग्राम पंचायत के स्टॉक रजिस्टर के पेज पर दर्ज विवरण अनुसार कई सामान बिना बोली करवाए खुर्द-बुर्द करने के कारण ग्राम सरपंच मनाना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था..

इसके बाद आज 26 जून को सरपंच को निजी सुनवाई का अवसर दिया गया था… निजी सुनवाई के दौरान डीसी द्वारा दिए गए आदेशों की पालना में 2 जुलाई की सुबह 11 बजे गांव मनाना में शिकायत के संबंध में मौका निरीक्षण किया जाना है… इसलिए तय तिथि और समय पर ग्राम पंचायत मनाना के पंचायत घर में हाजिर आना सुनिश्चित करें..

*ये की गई थी शिकायत*

BDPO ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि गांव के ही रहने वाले संदीप राठी ने इस गबन की शिकायत की थी… जिसमें लिखा गया था कि कृषि योग्य भूमि पर स्थित ट्यूबवैल और अन्य छोटे सबमर्सिबल की मोटरें, लोहे की पाइप, स्टार्टर, तार, लोहे के जाल आदि बदलवाकर नए लगाए गए। नियमानुसार पुराने स्टॉक में दर्ज किया जाता है… सरपंच रेखा ने 18 अगस्त 2023 को सामान की बोली सुनिश्चत की… लेकिन अपने चहेतों को बिना किसी बोली के सामान बेच दिया। इस शिकायत के आधार पर जांच कमेटी गठित की गई…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA का बजट सत्र आज से होगा शुरू, CM सैनी इस दिन पेश करेंगे सरकार का पहला बजट

Voice of Panipat

HARYANA विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Voice of Panipat

Panipat: कांवड़ियों को SP की हिदायत, कांवड़ लाने से पहले जमा करवाने होंगे दस्तावेज नही तो…पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat