December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

Panipat:- विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना इसराना पुलिस ने डाहर निवासी युवक व उसके मामा को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपए की ठगी करने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान करनाल के खानपुर गांव निवासी संजय व पंजाब के अमृतसर की नेहरू कॉलोनी निवासी नितेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि थाना इसराना में डाहर गांव निवसी सुनीता पत्नी सतनाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह तीन बच्चों की मां है। बड़े बेटे प्रवेश ने वर्ष 2022 में 12वी कक्षा पास की थी। वर्ष 2022 में करनाल के खानपुर गांव निवासी संजय पुत्र राजकुमार मिलकर कहने लगा कि वह प्रवेश को यूरोप भेज देगा। वहा पर संजय की बहन सोनिया व बहनोई नवीन पुत्र जयनारायण भी मौजूद था। सभी ने उसे विदेश भेजने के झांसे में लेकर 15 लाख रूपए का इंतजाम करने के लिए कहा। कुछ दिन बाद बेटे प्रवेश व उसके भाई रणधीर को 20 लाख रूपए में विदेश भेजने की बात कही। विश्वास कर उसने इसके लिए हां कर दी।
संजय ने कहा वह और उसका दोस्त प्रदीप मिलकर प्रवेश व रणधीर को विदेश भेजेंगे और किश्तों में पैसे देने की बात कही। इसके बाद उससे 18 लाख 50 हजार रूपए खातों में व कैश ले लिए। उक्त राशि लेकर बेटे प्रवेश व भाई रणधीर को अरमेनिया भेज दिया। वहा करीब 1 महीना रोकने के बाद संजय ने कहा दोनों को एक साथ भेजना संभव नहीं है, एक को वापिस बुलाने के लिए कहा। उनकी बात मानकर भाई रणधीर को वापिस बुला लिया। इसके बाद बेटे प्रवेश को भी यूरोप नहीं भेजा और अरमेनिया में ठहराने का यहा उससे सारा खर्च लेते रहे। उनके कहने पर एक साल तक वह खर्चा देती रही बाद में खर्चा देने में असमर्थ हो गई तो उसने बेटे की टिकट कराकर उसे वापिस बुला लिया। उन्होंने संजय से अपने पैसे मांगे तो जल्द देने की बात कहता रहा। बाद में कोई जवाब नहीं आया। पंचायत हुई तो संजय की बहन सोनिया व बहनोइ नवीन ने पैसे दिलाने की बात कही। काफी समय निकल जाने के बाद वह संजय की बहन, बहनोई के घर गए तो दोनों ने धमकाया कि फोन किया व पैसे मांगने के लिए दौबारा आए तो अच्छा नहीं होगा।
12 जून 2024 को संजय से बात हुई तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया और धमकी दी। आरोपियों ने साजिश रचकर बेटे व भाई को यूरोप भेजने के नाम पर उनसे उक्त राशि की ठगी कर ली। थाना इसराना में सुनीता की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर महीपाल ने बताया कि पुलिस ने गत सोमवार को अरोपी संजय को करनाल के इंन्द्री से गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी पंजाब के अमृतसर की नेहरू कॉलोनी निवासी अपने साथी आरोपी नितेश के साथ मिलकर ठगी करने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने बुधवार को आरोपी संजय की निशानदेही पर आरोपी नितेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी नितेश ने संजय के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी नितेश ने ठगी गई राशि अपने पिता के खाते में ली थी।
पुलिस ने आरोपी संजय के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त सिमकार्ड, बरामद कर वीरवार को आरोपी संजय को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी नितेश को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी संजय को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी नितेश को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी नितेश से पूछताछ करने के साथ ठगी गई राशि बरामद करने का प्रयास करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में अचानक गिरी मकान की छत, द# बे 3 लोग 

Voice of Panipat

6 करोड़ साल पुरानी 2 शालिग्राम शिलाएं पहुंची अयोध्या, बनाई जाएंगी भगवान श्रीराम की मूर्ति

Voice of Panipat

18 साल से बढ़ाकर 21 साल की हो सकती है लड़कियों की शादी की उम्र

Voice of Panipat