October 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat में अंसल ने खुद को किया दिवालिया घोषित

पानीपत के सेक्टर 13-17 में स्थित असंल सुशांत सीटी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है.. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के भारी भरकम जुर्माने 4 करोड़ से अधिक से बचने के लिए बिल्डर ने यह हथकंडा आजमाया है.. जुर्माना लगातार बढ़ता जा रहा है.. अनेक बार सख्त आदेश जारी हो चुके, बावजूद बिल्डर इन आदेशों को दरकिनार कर रहा है.. अब बिल्डर ने अपना आखिरी हथियार का इस्तेमाल किया.. बता दें कि अंसल पर एनजीटी के अलावा बिजली निगम का भी भारी भरकम बिल पेडिंग है… अब अंसल ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में खुद के दिवालिया की याचिका डाली है..

असंल ने गैर कानूनी तरीके से किया काम

जांच कमेटी टीम ने 12 अप्रैल 2024 और फिर 19 अप्रैल 2024 को पहले अंसल सुशांत सिटी का जायजा लिया था.. यहां का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद मिला.. कंपनी ने कंसेंट टू ऑपरेट का प्रमाण पत्र भी रिन्यू नहीं कराया.. कंसेंट टू एस्टेब्लिश का प्रमाणपत्र भी नहीं मिला.. यहां दो फेस है..

 जिसमें पहले फेस का STP बंद मिला.. फेस टू का चालू हालत में था, जिसका सैंपल भी लिया गया था… दोनों फेस में सीवरेज फ्लो मीटर नहीं था.. न ही यहां पर लॉग बुक मेंटेन थी.. जिसके बाद सवाल उठा था कि अंसल सोसाइटी से निकलने वाला 10600 केएलडी सॉलिड वेस्ट कहां जा रहा है.. इतने पानी को कहां छोड़ा जा रहा है, जबकि अंसल का एसटीपी बंद पड़ा है… जिसके बाद जांच में सामने आया कि यहां के सीवरेज का कनेक्शन गैर कानूनी तरीके से एचएसवीपी की मास्टर सीवर लाइन में 1 अप्रैल 2019 से जोड़ा हुआ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

15 हजार क्लर्कों को राहत, ‘नो वर्क-नो पे’ का फैसला वापस, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

बिकिनी पहनकर कहर ढा रही हैं मोनालिसा

Voice of Panipat

सूर्यग्रहण पर कुरुक्षेत्र में श्रद्धालुओं पर रोक व कर्फ्यू लागू,पढ़िए कब से कब तक लागू है कर्फ्यू

Voice of Panipat