21.7 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Breaking:- जम्मू- कश्मीर में बादल फटने से 3 की मौ# त, 100 लोगों का रेस्क्यू

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- जम्मू-कश्मीर में पिछले कई से बारिश हो रही है.. रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में आज सबुह से बारिश के बाद बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई.. पुलिस ने करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया..

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई.. पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया, जिसके चपेट में कई लोग और घर आ गए.. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है..

उधर, रामबन जिले के बनिहाल इलाके में कई जगह लैंडस्लाइड हुई हैं.. इसकी वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है.. सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.. किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी बंद है.. यहां वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.. अधिकारियों ने मौसम साफ होने के बाद ही हाईवे पर सफर करने की अपील की है..

लैंडस्लाइड के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पहाड़ से मलबा गिरते देखा जा सकता है.. कुछ इलाकों में पहाड़ का मलबा सड़कों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है.. एक वीडियो में तीन-चार टैंकर और कुछ अन्य गाड़ियां मलबे में पूरी तरह दबी हुई दिख रही हैं.. इसके अलावा होटल और घर भी मलबे से प्रभावित दिख रहे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बदलने लगा मौसम,अब पड़ने लगी धुंध

Voice of Panipat

HARYANA:- वाहन चालकों के लिए आई खुशखबरी, 17 फरवरी से बंद हो जाएगा ये Toll Plaza

Voice of Panipat

दोस्त का आधार कार्ड व फर्जी साइन कर दोस्त से की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

Voice of Panipat