34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

डबवाली से Panipat तक करीब 300 किलोमीटर लंबा बनेगा फोरलेन हाईवे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार कई योजानाए ला रही है.. अब सरकार सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है.. इसी कड़ी में सरकार ने डबवाली से पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर लंबा  फोरलेन बनाने का फैसला लिया है.. इस हाईवे को बनाने से यातायात सूगम होगा.. और वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी.. इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार ने भी मंजूरी दे दी है..

इस परियोजना के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, उन्हें सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा.. इससे न केवल सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जबकि किसानों को भी इसका फायदा मिलेगा.. इस फोरलेन हाईवे के बनने के बाद पानीपत के उद्योगपतियों को सिरसा से कपास लाने में सुविधा होगी.. यह हाईवे गांव सिवाह से शुरू होकर सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगुरां, उचाना, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, हांसपुर, सरदुलगढ़, रोडी, कालावाली से डबवाली तक विकसित होगा… फतेहाबाद जिले में यह हाईवे पंजाब बॉर्डर से शुरू होकर रतिया, भूना और सनियाणा तक पहुंचेगा…  इसके अलावा यह हाईवे डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदुलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लीतानी, उचाना, नगुरां और असंध से सफीदों और पानीपत होते हुए गुजरेगा…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत:- डीजे पर मनपसंद गाना नहीं लगाया, तो पढ़िए क्या हुआ युवक के साथ, खुशियां बदली गम मे

Voice of Panipat

Nokia फिर से लोटेगा बाजार में, अब लॉच होने जा रहा है Nokia G42 5G

Voice of Panipat

पहले की सफाई की मांग, काम होने पर की रूकावट खड़ी, निगम कमीश्नर ने कही ये बात, पढिए.

Voice of Panipat