April 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT:- दुकान में घूसकर मारपीट व लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना माडल टाउन की आठ मरला चौकी पुलिस टीम ने सतकरतार कॉलोनी स्थित प्रिटींग प्रैस की दुकान में घूसकर युवक से मारपीट व लूटपाट करने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ काकू व गौरव उर्फ पिडी निवासी किशनपुरा व सुमित निवासी आजाद नगर के रूप में हुई। आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी रणजीत निवासी सतकरतार कॉलोनी हाल न्यू क्रांति नगर व अमन निवासी बुड़शाम व फरार अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगदी व चेन बरामद करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने व फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी रणजीत व अमन को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

*यह है मामला*
थाना माडल टाउन में सुरेश पुत्र ज्ञानचंद निवासी आठ मरला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 12 मार्च की साय करीब 6 बजे वह अपनी प्रिटींग प्रैस की दुकान में काम कर रहा था। तभी रणजीत, अमन, काली व तीन चार अन्य लड़के हथियारों से लैस होकर दुकान में घुस आए। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। आरोपी चोट मारकर गले से दो तोले वजनी सोने की चेन, जेब से 2200 रूपए व दुकान में रखे गल्ले से करीब 1300 रूपए निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सुरेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पत्नी बोली- ‘तुम्हारे सामने 10 लोगों से संबंध बनाऊंगी’, तो पति ने उठाया यह भया* नक कदम

Voice of Panipat

लुटेरी दुल्‍हन गिरोह बनाकर करती थीं ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT:- पत्नी की ह*त्या करने वाला पति गिरफ्तार, शराब पीने से मना करती थी पत्नी तो कर दी ह* त्या

Voice of Panipat