March 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- दु# ष्कर्म मामले में समझौता करवाने के नाम पर वसूले थे 45 लाख, अब मां- बाप भी गिरफ्तार, 1 आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-1 पुलिस की टीम ने सामुहिक दुष्कर्म के दर्ज एक मामले में समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख रूपए जबरन वसूली की वारदात में संलिप्त और दो आरापियों को गिरफ्तार किया।

CIA-1 प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस की टीम ने नवंबर 2024 में उक्त मामले की जांच कर मामले का पटाक्षेप करते हुए काबड़ी निवासी आरोपी नेमपाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी नेमपाल ने बताया था वसूली गई 45 लाख रूपये की नगदी में से उसने 5 लाख रूपए अपने कर्जे के चुका दिए। पुलिस ने आरोपी नेमपाल के कब्जे से बची 40 लाख रूपए की नगदी बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।

CIA-1 पुलिस टीम ने 25 फरवरी को आरोपी नेमपाल को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर दौबारा से पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया उसने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग के माता पिता के साथ मिलकर दुष्कर्म के मामले में समझौता के नाम पर वसूली की थी। दोनों को 5 लाख रूपए में समझौते की बात कहकर उसने आगे ज्यादा पैसो की डिमाड की और दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों से 45 लाख रूपए ऐठ कर उक्त नगदी में से 4 लाख 25 हजार रूपए दंपत्ति के बैंक खातों में डाल दिए थे। 75 हजार रूपए उसने खर्च कर दिए और 40 लाख रूपए उसके कब्जे से पुलिस द्वारा पहले बरामद किये जा चुके है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी नेमपाल को माननीय न्यायायल में पेश कर जेल भेज दिया था।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दंपत्ति ने आरोपी नेमपाल के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के कब्जे से दुष्कर्म के मामले में समझौते के नाम पर जबरन वसूली गई नगदी में से 2 लाख 25 हजार रूपए बरामद कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

*यह है मामला*
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने SP लोकेंद्र सिंह को शिकायत देकर बताया था कि उसके भतीजों के खिलाफ 22 अक्तूबर 2024 को थाना पुराना औद्योगिक में नाबालिग का अपहर्ण कर सामुहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके 2-3 दिन बाद काबड़ी निवासी नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उससे व उसके भाई से मिलकर कहने लगा वह मुकदमें में फैसला करवा देगा। जिसकी एवज में उन्हें पैसे देने पड़ेगे। उन्होंने कहा बच्चे बेकसूर है तो पैसे किस बात के दे। हमारी ईज्जत का हवाला देते हुए आरोपी धमकी देने लगा कि पैसे नही दिए तो तुम्हारें लड़कों को जेल से निकलने नही देंगे और सजा करवाउंगा। डर के मारे उन्होंने पैसे देने की हां भर दी।

आरोपी नेमपाल 31 अक्तूबर को गांव में एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में आया और समझौते करवाने के लिए 1 करोड़ रूपए की मांग की। 45 लाख रूपए में बात तय होने पर आरोपी उसी दिन 45 लाख रूपए ले गया। इसके बाद आरोपी नेमपाल फिर उनसे 5 लाख रूपए की मांग कर रहा है। आरोपी धमकी दे रहा है की जब तक 5 लाख रूपये नही दोगे वह मुकदमा केंसिल नही करवाएंगा। इससे हमारा पूरा परिवार दशहत में है। व्यक्ति की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीआईए वन पुलिस टीम को सौपी गई थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

BREAKING:- बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल

Voice of Panipat

भारतीय वायु सेना भर्ती के लिए करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

Voice of Panipat

Haryana में प्रॉपर्टी आईडी सर्वे करने वाली याशी कंपनी हो गई ब्लैक लिस्ट

Voice of Panipat