वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने सेक्टर 24 टीडीआई मोड़ पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान अमन निवासी खटीक बस्ती के रूप में हुई।

एंटी व्हीकल थेप्ट प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक एच एफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर सेक्टर 24 टीडीआई मोड़ पर घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अमन पुत्र जयपाल निवासी खटीक बस्ती के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक मार्च 2023 में मित्तल मैगा माल के नजदीक पार्क के पास से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अर्जुन पुत्र प्रमोद निवासी एकता विहार कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने कबाड़ी की दुकान की हुई है। वर्ष 2023 में उसके पास खुद की बाइक नही थी, और न ही बाइक खरीदने के पैसे थे। काम करने के लिए उसने उक्त बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी अमन के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT