29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

CIA-3 पुलिस की टीम ने पानीपत में असला सप्लाई को किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने अवैध असला सप्लाई करने वाले आरोपी को राणा माजरा गांव के अड्डा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान परवेज निवासी राणा माजरा के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 31 जनवरी को सनौली रोड झांबा मोड़ पर आरोपी सादिक उर्फ गांधी निवासी खानपुर गुर्जर सहारनपुर यूपी को दो अवैध देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी सादिक उर्फ गांधी ने उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद राणा माजरा निवासी परवेज से 15 हजार रूपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सादिक उर्फ गांधी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था, और असला सप्लायर आरोपी परवेज की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया की सीआईए थ्री पुलिस टीम ने आरोपी परवजे को शुक्रवार देर शाम राणा माजरा गांव के अड्डा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी परवेज ने आरोपी सादिक उर्फ गांधी को दो देसी पिस्तौल व दो जिंदा बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी परवेज ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह उक्त देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद जनवरी महीने में रूड़की हरिद्वार में मिले रिजवान नाम के युवक से 10 हजार रूपए में खरीदकर लाया था। वह रिजवान का पता नही जानता। पुलिस ने शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी परवेज को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब बिना किसी चार्ज के हो जाएगा आधार से पैन कार्ड लिंक, फॉलो करने होंगे ये स्टेप

Voice of Panipat

कनपटी पर पिस्तौल सटा कर 70 हजार रुपये और मोबाइल लूटा

Voice of Panipat

हरियाणा के नए मंत्री असीम गोयल की लगातार बढ़ रही है मुश्किलें

Voice of Panipat