December 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLifestylePANIPAT NEWS

HARYANA:- आढ़तियों की हो गई बल्ले -बल्ले, CM सैनी ने किया बड़ा एलान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कैबिनेट मींटिग के बाद आढ़तियों के लिए एलान किया है.. अब सरकार आढ़तियों को 3.10 करोड़ देगी.. मुख्यमंत्री ने कहां आढ़तियों की शिकायत मिली थी कि रबी के खरीद सीजन 2024-25 में उन्हें बहुत नुकसान हुआ है.. इसलिए हमने वन टाइम राहत देने का ऐलान किया था.. जिसे देखते हुए आढ़तियों को 3.10 करोड़ की राशि दी जाएगी.. इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.. इसके अलावा विलेज कॉमन लैड़ एक्टर 1959 में अनुमति दी गई है.. पंचायत भूमि पर जिसका भी 20 साल से पुराना मकान बना है.. उन्हें कलेक्टर रेट पर मालिकाना हक दिया जाएगा..

इसके तहत 500 वर्ग गज तक की जमीन दी जा सकेगी.. इसे 2004 के कलेक्टर रेट के हिसाब से दिया जाएगा.. एक साल तक व्यक्ति अपने नाम पर करवा सकता है.. ऐसी भूमि को किसी दर पर बेचा जा सकता है.. डायरेक्टर इसे मंजूरी दे सकेंगे.. इसमें कैबिनेट मंजूरी की जरूरत नहीं होगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के पूर्व CM हुड्‌डा से ED की 7 घंटे तक चली पूछताछ

Voice of Panipat

High Court का आदेश 58 साल की उम्र में सेवानिवृत्त किए गए दिव्यांग कर्मचारियों को वापस लें Haryana सरकार

Voice of Panipat

स्नैचिग की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

Voice of Panipat