36.5 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

UP- बागपत के बड़ौत में बड़ा हादसा, टूट गया मंच, 7 लोंगों की मौत

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- उत्तरप्रदेश के बागत जिले के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव में दर्दनाक हादसा हो गया.. इस हादसे में 7 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में तैयार किया गया स्टेज टूटने से दो दर्जन से ज्यादा महिला-पुरुष घायल हो गए… मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. एसपी और एडिशनल एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं… जैन समाज की मौजूदगी में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था… यह कार्यक्रम बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में चल रहा था..

बागपत के एसपी के मुताबिक अब तक हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. बागपत की डीएम अस्मिता ने पुष्टि की है कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई… वहीं 40 लोग घायल हो गए. एडीएम बागपत ने फोन पर 6 श्रद्धालुओं की मौत होने की बात कही… मौके पर मौजूद अधिकारी घायलों और मृतकों की लिस्ट बना रहे हैं… 40 से ज्यादा घायलों का मेरठ, बागपत और बड़ौत के अस्पतालों में इलाज चल रहा है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

SBI ने ग्राहको को दिया New Year Gift, आपडेट किये FD के ब्याज दर  

Voice of Panipat

CM सैनी की पत्नी सुमन सैनी बनी HARYANA राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष

Voice of Panipat

Haryana विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, विपक्ष कर सकता है सरकार का घेराव 

Voice of Panipat