27.3 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- जेईई मेन परीक्षा का आयोजन अगले महीने में 22 जनवरी, 2025 से शुरू होने जा रहा है.. पहले सेशन के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा का लिए एडिमेड कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर रिलीज कर दिए गए हैं.. ऐसे में कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी, जिसमें एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड एंटर करना होगा। इसके बाद, प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे..

नेशनल टेस्टींग एजेसी की और से जारी शेड्यूल के अनुसार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन जनवरी सेशन के लिए हॉल टिकट परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होने हैं.. इसलिए, संभावना यह भी है कि हॉल टिकट कल यानी कि 19 जनवरी, 2025 को जारी कर दिए जाएं.. हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.. इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे पोर्टल पर नजर बनाए रखें, जिससे ताजा अपडेट मिल सके..

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन जनवरी सेशन का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को किया जाएगा। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, पेपर 1 (बीटेक/ बीई) परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं, पेपर 2 ए और बी (बीआर्क और बीप्लानिंग) परीक्षा 30 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरे सेशन के लिए एग्जाम 1 से 8 अप्रैल के बीच कंडक्ट कराई जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, 2 DSP समेत 24 पुलिसकर्मी तोड़ चुके हैं दम

Voice of Panipat

पैरा एशियन गेम्स में दमखम दिखाएगी पानीपत की बहू

Voice of Panipat

नए अवतार में लॉन्च हुई Income Tax की वेबसाइट, मिलेंगे ये नए फीचर

Voice of Panipat