वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा सरकार के सफल प्रयासों से आयोजित किये जा रहे जनता समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिसे तरह से किया जा रहा है उससे शिकायतकर्ताओं का विश्वास प्रशासन के प्रति और मजबूत हुआ है। शिविर में पहुंचने वाले शिकायतकत्र्ता इस बात को लेकर संतुष्ट है की प्रशासन उनकी समस्याओं को तत्काल समाधान कर रहा है। DC ने जनता समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचने वाले शिकायतकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाधान शिविर की गरिमा को ध्यान में रखकर अधिकारियों के साथ मधुर व्यवहार करें। क्योंकि अधिकारियों द्वारा ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना है।
DC विरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय में जनता समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि फैैमली आईडी में अगर किसी शिकायतकर्ता की इन्कम उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र से ज्यादा है और वह इन्कम कम करवाना चाहता है तो उसके खिलाफ गुमराह करने के आरोप के तहत एफआईआर दर्ज होगी। DC ने ओमप्रकाश वासी डाढौला द्वारा फैमली आईडी में इन्कम कम करवाने संबंधित दी गई अर्जी के संदर्भ में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रार्थी के घर जाकर जांच पड़ताल करें।
DC ने कहा कि जो डेयरी संचालक साफ सफाई की धज्जियां उड़ा रहे है पहले उन्हें विभाग द्वारा नोटिस भेजा जाएगा उसके बाद उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर पंचायत द्वारा एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। यह सब स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए किया जाएगा। DC ने एक प्रार्थी की शिकायत पर राणा माजरा के डेरी संचालकों पर डेरी का गंद बहाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनता समाधान शिविर में पहुंचे शिकायतकर्ता यशपाल ने सामान्य अस्पताल की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई मस्जिद की निशानदेही कराने की प्रशासन से मांग की। प्रशासन द्वारा निशानदेही करवाने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता अनिल वासी गांधी कॉलोनी ने उपायुक्त से राशन कार्ड बनवाने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक नीतू को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शिकायतकर्ता सलोचना देवी वासी नौल्था ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनके पति का देहांत हो चुका है। उनका बीओसीडब्लयू के अंतर्गत विभाग में रजिस्ट्रड आधार कार्ड से हटवाया जाएं। उपायुक्त ने डिप्टी डायरेक्टर सेफटी एंड हैल्थ को जांच के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में एक्स आर्मी वैल्फेयर एसोशिऐशन ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि बलाना की जमीन पर जो शहीद स्थल एवं सैनिक भवन का निर्माण किया जा रहा है इसमें पानी की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने उपायुक्त से पानी की व्यवस्था करने की प्रार्थन की। उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में पहुंची 58 समस्याओं में ज्यादातर समस्याएं फै मली आईडी में इन्कम कम करवाने व पुलिस विभाग से संबंधित आई। शिविर में पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं को धैर्य का परिचय देना चाहिए।
TEAM VOICE OF PANIPAT