वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस ने टीम ने पुलिस रिमांड पर चल रहे लूट गिरोह के दो आरोपियों को निशानदेही पर वारदात में शामिल उनके दो और साथी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चंदन निवासी बाबरपुर व कर्ण निवासी शिमला मौलाना के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व छीने हुए दो मोबाइल फोन बरामद कर वीरवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी किशन व सूरज के साथ आरोपी चंदन व कर्ण को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर बीते मंगलवार को आरोपी किशन निवासी पटियाला पंजाब हाल किरायेदार कोहंड करनाल, प्रिंस निवासी सनपुर जीन्द, श्याम निवासी हरदोई यूपी हाल किरायेदार भगत नगर तहसील कैंप व सुरज उर्फ शंकर निवासी बाबरपुर को देवीलाल पार्क के पास से काबू किया था।
प्रारंभिक पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपी चंदन पुत्र शंकर निवासी बाबरपुर व कर्ण पुत्र बुद्ध शंकर निवासी शिमला मौलाना के साथ मिलकर 4 जनवरी को कोर्ट परिसर के पीछे सड़क पर पैदल जा रहे तीन युवकों से मारपीट कर दो मोबाइल फोन व 1100 रूपए लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। लूट की वारदात बारे थाना शहर में रामनरेश निवासी कुचरानी कासगंज यूपी हाल किरायेदार हरिनगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने लूट की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर बुधवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी प्रिंस व शिवम को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था व आरोपी किशन व सूरज से वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व लूटे गए मोबाइल व नगदी बरामद करने के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
रिमांड के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बुधवार देर शाम को आरोपी चंदन को बाबरपुर से व वीरवार को आरोपी कर्ण को शिमला मौलाना गांव से गिरफ्तार किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT