वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तेजी से चल रही है.. आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है.. सीवन बीडीपीओ कार्यालय में कांगथली वार्ड के नंबर 21 से अब तक चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.. इस वार्ड से गुरमीत कंबोज, गज्जन सिंह, जरनैल सिंह, हरभजन सिंह ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2 जनवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे..

चुनाव आयोग के अनुसार, उम्मीदवारों को 3 जनवरी को चुनाव निशान आवंटित किए जाएंगे.. मतदान प्रक्रिया 19 जनवरी को होगी और इस बार EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से मतदान कराया जाएगा.. चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.. इस चुनाव को सिख समुदाय के धार्मिक और प्रशासनिक अधिकारों के लिए अहम माना जा रहा है..
HSGMC के चुनाव के लिए मतदान 19 जनवरी को होगा.. चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.. चुनाव EVM मशीन से करवाए जाएंगे, सभी उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर प्रचार अभियान शुरू कर चुके हैं.. यह चुनाव सिख समुदाय के लिए धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.. उम्मीदवारों के नामांकन के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT