वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है.. नए साल से पहले राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार ने नए साल से पहले बड़ा फैसला लिया है.. राज्य सरकार ने जिन पेंशनभोगियों को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) से मासिक पेंशन 3000 रुपए से कम मिलती है, उन्हें बुजुर्ग सम्मान भत्ता देकर उनकी पेंशन में वृद्धि करने की योजना शुरू की है.. अगर किसी कर्मचारी को EPF के तहत 1000 रूपये मासिक पेंशन मिलती है.. तो सरकार उससे 2000 रुपए का अतिरिक्त भत्ता प्रदान करेंगी.. इसी तरह पेंशन 2000 रूपए है.. तो एक 1000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा..
*इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ*
हरियाणा में विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के करीब 1.25 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारी ऐसे हैं जिनकी ईपीएफ पेंशन बहुत कम है.. इनमें एचएमटी और एमआईटीसी जैसे प्रतिष्ठानों के कर्मचारी भी शामिल हैं.. इन कर्मचारियों की पेंशन को बढ़ाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है..
*पेंशन में वृद्धि का भी होगा लाभ*
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जब भी बुढ़ापा पेंशन की राशि बढ़ेगी, ईपीएफ पेंशन भोगियों की पेंशन में भी उसी अनुपात में वृद्धि की जाएगी.. इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा..
*मुख्यमंत्री की घोषणा, नायब सैनी ने दिलाई मंजूरी*
तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी.. इसे साकार करने में सीएम नायब सैनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.. योजना के तहत किसी भी सरकारी या स्वायत्त संस्थान से सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन का अंतर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पूरा किया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT