वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- दो बहनों की बारात में उस समय हंगामा हो गया, जब केरल से विवाह दूल्हे की प्रेमिका समारोह में पहुंच गई.. युवती ने दूल्हे को खुद का प्रेमी बताते हुए हंगामा कर दिया.. मामला उजागर होने पर लड़की पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया.. दूल्हे और उसके पिता को पुलिस के हवाले कर दिया। थाने से आरोपित दूल्हे ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.. स्वजन ने दूसरी बेटी की विदाई कर दी.. फतेहपुर थानाक्षेत्र के शेरपुर निवासी दिलबहार पुत्र इरफान की बरात मंगलवार को गागलहेड़ी में आई थी.. बारातियों के खाना खाने के बाद निकाह की तैयारी थी.. इसी दौरान अचानक केरल की एक युवती आ गई.. युवती ने दूल्हे को खुद का प्रेमी बताया, जिससे लोग हैरत में पड़ गए.. युवती ने आरोप लगाते हुए कहां की उसका दुल्हे के साथ 7 साल का संबंध है..
उसे छोड़कर वह किसी और के साथ शादी कर रहा है.. युवती ने कहा कि वह किसी और लड़की की जिंदगी बर्बाद नहीं होने देगी.. युवकी की बाते सुनकर लड़की पक्ष में गुस्सा भर गई उन्होने ने निकाह करने से इंकार कर दिया.. वहीं लड़की पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने आरोपी लड़के और उसके पिता को पकड़ लिया.. और लड़की वालो ने दूसरी बेटी की विदाई कर दी… उधर, प्रेमिका ने 30 नवंबर को केरल में दूल्हे दिलबहार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी.. आरोपित दूल्हा केरल में फर्नीचर का काम करता था.. इसी दौरान युवती के संपर्क में आया था..
TEAM VOCIE OF PANIPAT