वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- MSP लागू करने व अन्य मांगो को लेकर शंभू बॉर्डर पर बैठे पंजाब के किसानो ने दिल्ली कूच रविवार तक टाल दिया है.. किसानों ने सरकार को आज बातचीत का अल्टीमेटम दिया है.. किसान नेता सरवन सिंह पधेर ने कहां कि किसान जत्थेबंदियों के दरवाजे बातचीत के लिए खुले है.. अगर केंद्र सरकार बातचीत का न्योता देती है.. तो मांगों को हल करने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है.. पंधेर ने कहा कि शनिवार को पंजाब में भाजपा नेताओं का घेराव किया जाएगा और रविवार को एक बार फिर किसान दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे…
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली कूच के लिए आगे बढ़े किसान सीमा में दाखिल नहीं हो पाए.. हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर शंभू में हरियाणा पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.. इससे पुलिस व किसानों में टकराव हुआ जो करीब ढाई घंटे चला.. इस टकराव में पुलिस को मिर्ची स्प्रे व आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े, जिसमें 15 किसान घायल हो गए.. 26 साल के एक किसान हरप्रीत सिंह की हालत नाजुक है.. हरियाणा पुलिस के छह जवान भी घायल हुए..
TEAM VOICE OF PANIPAT