वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- चैतन्या टेक्नो स्कूल में सुपर हैट्रिक वर्ल्ड रिकॉर्ड सेलिब्रेशन मनाया गया.. इस अवसर पर डॉक्टर राकेश कुमार कालरा को आमंत्रित किया गया.. चैतन्या टेक्नो स्कूल ने तीसरी बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.. इस प्रतियोगिता में चैतन्या स्कूल के 10000 विद्यार्थियों ने भाग लिया.. पानीपत ब्रांच से 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सिया ने लेवल 1 पार किया.. सार्थक, निष्ठा, दैविक ,हार्दिक, लावण्या ,आदि वर्मा ने लेवल 2 पार किया.. नैंसी ,अयान और दीक्षांत ने लेवल 3 पार किया.. लेवल 3 के विद्यार्थियों ने निर्विघ्न 667 फार्मूले सुनाएं जिसको सुनकर सभी अचंभित हो गए.. विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किए गए..
इस अवसर पर चैतन्या टेक्नो विद्यालय की जोनल कोऑर्डिनेटर साक्षी बालियानऔर ए जी एम अजय डारला जी विशेष तौर पर उपस्थित रहे.. प्रधानाचार्या स्वाति रेड्डी जी ने भाग लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया…
TEAM VOICE OF PANIPAT