वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रास्ते चलने वाली 8 ट्रेन 14 और 15 दिसंबर को आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। इसके अलावा 2 ट्रेन रेगुलेट और एक-एक ट्रेन रीशेड्यूल और मार्ग परिवर्तित रहेगी। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते प्लेटफार्म नंबर 1 और 2-3 पर निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
1.गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 15 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात यह ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 14 दिसंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर ट्रेन 15 दिसंबर को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। यह ट्रेन खातीपुरा-अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट ट्रेन 15 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर ट्रेन 15 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन खातीपुरा-अजमेर स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली ट्रेन 15 दिसंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेन 15 दिसंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी। यह ट्रेन अजमेर-जयपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन 15 दिसंबर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी। यह रेल सेवा जयपुर-अजमेर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन 14 दिसंबर को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेल सेवा मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
रेगुलेट रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज ट्रेन 15 दिसंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 19410, गोरखपुर-साबरमती ट्रेन 21 और 28 दिसंबर को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी वह रेल सेवा मार्ग में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
रीशिड्यूल रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 15 दिसंबर को जोधपुर से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT