December 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

पानीपत में 11 किलो 223 ग्राम गांजा सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने सिवाह बस अड्डा के नजदीक पीर के पास से दो नशा तस्करों को 11 किलो 223 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरमीत उर्फ लाडी निवासी शास्त्री कॉलोनी व विजय उर्फ बाडा निवासी किशनपुरा के रूप में हुई।सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर जीटी रोड के नजदीक मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की गुरमीत उर्फ लाडी निवासी शास्त्री कॉलोनी व विजय उर्फ बाडा निवासी किशनपुरा दोनों दोस्त है। दोनों अलग अलग पीठू बैग में गांजे की खेप लेकर सिवाह बस अड्डा से थोडा आगे पीर के पास किसी के इंतजार में खड़े है।


पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विजय उर्फ बाडा पुत्र बंशीलाल निवासी किशनपुरा व गुरमीत उर्फ लाडी पुत्र हरवेल निवासी शास्त्री कॉलोनी के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ सौरभ जायसवाल की मौजूदगी में आरोपियों के बैग की तलाशी ली तो दोनों आरोपियों के बैग में प्लास्टिक पन्नी से गांजा बरामद हुआ। आरोपी विजय उर्फ बाडा के बैग से बरामद गांजा का वजन करने पर 5 किलो 911 ग्राम व आरोपी गुरमीत उर्फ लाडी के बैग से बरामद गांजा का वजन करने पर 5 किला 312 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों गांजा बेचकर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाना चाहते थे। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गांजा राजस्थान के उदयपुर से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। दोनों आरोपी रविवार को गांजा बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में आए थे।
इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस अरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब इन नकली चीजों को बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई, E-COMMERCE कंपनियों को नोटिस जारी

Voice of Panipat

महिला का शातिर तरीके से काटा बैग, चुरा लिये 1 लाख रूपये

Voice of Panipat

PANIPAT में प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, DC बोले- तंदूर जलाने पर रोक

Voice of Panipat