वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में कल 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है.. समारोह को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मंगलवार 16 अक्टूबर को अंतिम बैठक की गई… बैठक में 40 कमेटिया बनाई गई है.. जिनकी जिम्मेदारी व्यवस्था का देखरेख करना है..
मीडिया में छपी खबरों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में 1000 से ज्यादा वॉलाटियर की ड्यूटी लगाई गई है.. कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.. इनमें खाप पंचायतें, प्रगतिशील किसान, उद्योग जगत की हस्तियां और खिलाड़ी शामिल होंगे.. वहीं प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.. कुल 37 बड़े नेताओं की लिस्ट तैयार की गई है.. इनके अलावा भाजपा के बूथ स्तर से लेकर जिला व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है.. भाजपा ने बताया अपने कॉल सेंटरों से हर व्यक्ति को फोन और पर्सनल मैसेज कर निमंत्रण भिजवाया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT