वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस ने गोहाना रोड पर कंबल की दुकान से नगदी चोरी करने के आरोपी को वीरवार देर शाम चौटाला रोड से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अभिषेक निवासी भमेडी शाहपुर शामली यूपी के रूप में हुई। किशनपुरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर आशीष ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया दुकान मालिक ने करीब 15 दिन पहले उसको काम पर रखा था। आरोपी ने 3 अक्तूबर को मालिक को दुकान में काउंटर में पैसे रखते हुए देखा तो उसके मन में लालच आ गया। शाम को आरोपी ने दुकान पर ताले लगाते समय दुकान के उपर का दरवाजा खुला छोड़ दिया और शटर पर ताला लगाकर चाबी मालिक को दे दी। ताले चैक कर मालिक घर चला गया। आरोपी कुछ देर बाद उपर के दरवाजे से अंदर घुसकर सीढ़ियों से नीचे उतर दुकान में आया और काउंटर में रखे 7 लाख रूपये चोरी कर फरार हो गया था। आरोपी ने चोरीशुदा नगदी में से कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 5लाख 56 हजार रूपये बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
*यह है मामला*
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी में श्रीराम सिंगला पुत्र शिवधन निवासी सेक्टर 13/17 ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी गोहाना रोड पर कंबल की दुकान है। 3 अक्तूबर की देर शाम वह दुकान की सेल के 7 लाख रूपये काउंटर के दराज में रखकर घर चला गया था। सुबह दुकान खोलकर काम करना शुरू कर दिया। बाद दोपहर करीब 3 बजे उसने काउंटर को खोलकर चेक किया तो पैसे नही मिल। दुकान पर काम करने वाला लड़का अभिषेक 4 अक्तूबर से काम पर नही आ रहा। उसने अभिषेक को 15 दिन पहले ही काम पर रखा था। जिसकी काफी तलाश करने पर भी कही पता नही चला। दुकान में काउंटर से कैश अभिषेक ने चोरी किया है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में श्रीराम की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
TEAM VOICE OF PANIPAT