वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- किसान आज फिर से दो घंटे के लिए रेल का पहिया जाम करेंगे.. हरियाणा में किसान अंबाला-दिल्ली सेक्शन पर मोहड़ा गांव के पास रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे तो वहीं पंजाब में शंभू और चंडीगढ़ में लालड़ू के पास ट्रैक जाम किया जाएगा.. ट्रैक पर प्रदर्शन का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा.. वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.. विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अगर रेलवे ट्रैक पर जाम नहीं होगा तो ही ट्रेनों का संचालन होगा, अन्यथा ट्रेनों को बीच रास्ते के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया जाएगा ताकि यात्री सुरक्षित रहें.. यह धरना प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर संगठन के बैनर तले चलेगा.. चलेगा.. ऐसे में ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों को दिक्कत उठानी पड़ सकती है.. धरने की समयावधि में चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर और जम्मू रूट प्रभावित रहेगा..

बता दे कि किसान शंभू बॉर्डर पर भी रेल रोको आंदोलन करेंगे.. इस आंदोलन के जरिए वह सरकार से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के मामले में इंसाफ, फसलों पर MSP गारंटी कानून, किसान मजदूर के कर्जे माफ जैसी प्रमुख मांगें कर रहे हैं.. किसानों का कहना है कि उनकी मांगे बिल्कुल जायज हैं.. इस साल यह तीसरा मौका है.. जब किसान रेलवे ट्रैक जाम करने जा रहे है.. इससे पहले किसानों ने अमृतसर में 15 फरवरी को पहली बार रेल ट्रैक रोके थे.. फिर 16 अप्रैल को शंभू ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू किया था, जो कि करीब 34 दिन तक चला था..
TEAM VOICE OF PANIPAT