25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

Panipat पुलिस का बड़ा खुलासा, 1 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- SP लोकेंद्र सिंह के मांर्गदर्शन में सीआईए टू पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए संत नगर निवासी कपड़ा व्यापारी नदीम के घर चिठ्ठी भेज एक करोड़ की रंगदारी मांगने की वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए आरोपी को शनिवार देर शाम नूरवाला अड्डा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ अली हसन निवासी बुढाना मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली गांव निवासी अपने साथी आरोपी अमन कुरेशी के साथ मिलकर रंगदारी मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक साल पहले पानीपत में किराये पर रहता था और कपड़ा व्यापारी नदीम से जींस की पेंट खरीदकर सेल लगा बेचने का काम करता था। नदीम के साथ उसकी पैसों को लेकर कहासुनी हो गई और नदीम ने उसे कपड़े देने बंद कर दिए थे। इस बात की आरोपी मन में रंजिश पाले हुए था। रंजिश निकालने व शार्ट कट तरिके से पैसे कमाने के लिए आरोपी ने अपने साथी आरोपी अमन कुरेशी के साथ मिलकर साजिश रच नदीम के घर चिठ्ठी भेजकर रंगदारी मांगने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ वारदात में शामिल उसका साथी आरोपी अमन कुरेशी इसी प्रकार दिल्ली में एक व्यापारी से 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगने की अन्य वारदात में दिल्ली जेल में बंद है। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में बाद पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ अली हसन को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

*यह है मामला*
थाना सेक्टर 13/17 में नदीम निवासी संत नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पुराने कपड़ो का बिजनेश करता है। उसका बरसत रोड पर गौदाम है और विदेश से कपड़ा मंगवाकर पानीपत में बेचता है। वह 5 सितम्बर को साय करीब 7 बजे वह गौदाम था। तभी उसके पास घर से फोन आया और बताया कि कोई आज्ञात युवक घर पर बेल बजाकर बच्चे को चिठ्ठी दे कहकर गया है कि यह चिठ्ठी नदीम को दे देना। घर वालो ने चिठ्ठी खोलकर उसके पास वॉट्सअप की। चिठ्ठी में उससे एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। चिठ्ठी में धमकी दी गई है कि रविवार तक 1 करोड़ रूपये नही दिए तो तुझे और तेरे भाई को मार देंगे। थाना सेक्टर 13/17 में नदीम की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पराली जलाने की शिकायत देने पर ग्रामीणों ने युवक की लाठी डंडो से की पिटाई

Voice of Panipat

Supreme Court में केजरीवाल की जमानत पर फैसला आज

Voice of Panipat

HARYANA:- फिर अफसरों की बदली, 8 IAS-3 HCS की ट्रांसफर List जारी

Voice of Panipat