15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

इस साल कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत,जानिए तिथि

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- सनातन धर्म में करवा चौथ का पर्व बेहद खास माना जाता है इस त्योहार के दौरान विवाहित महिलाएं अपने पतियों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए कठिन निर्जला व्रत रखती हैं.. वे सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक व्रत का पालन करती हैं… इस मौके पर शिव परिवार और चंद्रमा की पूजा का विधान है.. वहीं, चंद्रमा को देखने के बाद इस व्रत का समापन होता है.. इस शुभ अवसर पर महिलाओं को तो आपने कई तरह के नियमों का पालन करते देखा होगा.. लेकिन इस दिन पुरुषों को भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.. तभी व्रत पूर्ण होता है, तो आइए इसके बारे में जानते हैं..

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक महिने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 19 अक्टूबर, 2024 को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगी.. वहीं इसका समापन 20 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट पर होगा.. पंचांग के आधार पर इस साल करवा चौथ का व्रत रविवार, 19 अक्टूबर को रखा जाएगा..

*पति इन बातों का रखें ध्यान*

  • तामासिक भोजन न करे
  • घर पर से और शुभ त्यौहार का हिस्सा बनें
  • भूलकर भी पत्नी का अपमान न करें
  • त्यौहार की हिस्सा बने
  • आप घर की साफ सफाई में मदद कर सकते है
  •  कठोर शब्द बोलकर पत्नी का मूड खराब न करें..
  • इस दिन पति भी व्रत कर सकते है..    

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

थर्मल की राखी पाइप लाइन से लोहे पाइप चोरी करने के मामले में एक और आरोपित काबू

Voice of Panipat

मानसिक तनाव के चलते पिता ने 10 साल के बेटे को मारी गोली, और फिर खुद की आत्महत्या, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat

आज शाम को 5 बजे खुलेंगे सरकारी स्कूल, LIVE  दिखाया जाएगा चंद्रयान-3

Voice of Panipat