वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले में युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. घर की तलाशी के बाद परिजनों को युवती के कमरे से प्रेमी का नाम और नंबर पता लगा.. परिजनों ने लड़के से वॉट्सएप पर संपर्क किया.. जिस दौरान दोनों से बात हुई.. परिजनों ने उसे घर आने की बात कहीं.. साथ ही कहा कि वे उनकी शादी करवा देंगे.. उनके साथ मारपीट भी नहीं करेंगे.. लेकिन वह नहीं लौटे.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है..
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह गांव वैसर का रहने वाला है.. उसकी 19 वर्षीय बेटी 13 सितंबर की दोपहर करीब 2 बजे वह घर से संदिग्ध परिस्थितियों में निकल गई.. जिसको परिजनों ने 4-5 बजे के करीब पड़ोस में ढूंढना शुरू किया.. गांव में उसे तलाशते रहे, लेकिन उसका कही कोई भेद नहीं लगा.. इसके बाद रिश्तेदारों में उसका पता किया, लेकिन वहां भी उसका कुछ नहीं पता लगा.. बेटी को ढूंढते वक्त शक हुआ कि वह सुरेंद्र नाम के लड़के के साथ जा सकती है.. जिसके नंबर पर कॉल की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ मिला.. इसके बाद उसे वॉट्सएप पर कॉल की.. जिस वक्त उनसे बात हुई.. बातचीत के दौरान परिजनों ने दोनों को कहा कि वे उनकी शादी करवा देंगे, लेकिन वे घर लौट आएं.. परिजनों ने यहां तक भी कहा कि वे उनके साथ मारपीट भी नहीं करेंगे.. लेकिन दोनों ने परिजनों की नहीं मानी.. वे घर लौट कर नहीं आए.. फिर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है.. पुलिस दोनों की तलाश में जूट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT