वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सरकार ने दो घंटे के बीच कुरूक्षेत्र में तीसरा डिप्टी कमिश्नर (DC) बदल दिया गया है.. चीफ सेक्रेटरी ने पहले यहां से IAS अधिकारी सुशील सारवान को हटाया.. उनकी मां संतोष सारवान को भाजपा ने मुलाना से टिकट दी है.. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी.. इसके बाद शुक्रवार रात को आदेश जारी कर सुशील सरावन की जगह IAS अधिकारी सोनू भट्ट को DC लगा दिया गया..अभी उन्होंने जॉइन भी नहीं किया और उन्हें फिर बदल दिया गया.. अब उनकी जगह पर 2010 बैच के सीनियर IAS अधिकारी राजेश जोगपाल को कुरूक्षेत्र का डीसी लगाया गया है.. प्रदेश के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से इस बारे में ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं..
सारवान को क्यों हटाया गया ?
सुशील सारवान को कांग्रेस की शिकायत पर हटाया गया था.. चुनाव आयोग को शिकायत हरियाणा कांग्रेस कमेटी के मेंबर सुरेश उनीसपुर ने दी है.. उन्होंने शिकायत में लिखा है, “आपके संज्ञान में लाया जा रहा है कि सुशील सारवान IAS, जो संतोष सारवान BJP उम्मीदवार मुल्लाना (06) विधानसभा क्षेत्र का बेटा है, इनकी तुरंत प्रभाव से बदली की जाए.. पिछले लोकसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग के आदेश पर सुशील सारवान को पंचकूला DC पद से हटाया गया था.. अब ये DC कुरुक्षेत्र में तैनात हैं, जिसकी सीमा मुलाना विधानसभा क्षेत्र से लगती है.. जहां से उनकी मां उम्मीदवार हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT