April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA से खाटूश्याम के लिए Special ट्रेनों का संचालन शुरू, चेक करें टाइम टेबल

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है त्योहारी में सीजन अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को 2 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की सौगात दी है.. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी और जयपुर- भिवानी- जयपुर स्पेशल ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी गई है..

*ये रहेगा शेड्यूल*

ट्रेन नंबर 09731, रेवाडी- रींगस स्पेशल 31 अगस्त तक रेवाड़ी से रात 10:50 बजे रवाना होकर रात्रि 1:50 बजे रींगस पहुंचेगी..  इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09732, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर तक रींगस से रात 2:10 बजे रवाना होकर सुबह 5: 20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी..

*इन ट्रेनों पर ठहराव*

बीच रास्ते यह ट्रेन कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.. इस ट्रेन में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे.. कैप्टन शशि किरण ने बताया कि खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को इस ट्रेन के संचालन का विशेष लाभ मिलेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में जमीन Registry बनवानी हुई आसान, अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

Voice of Panipat

Credit Card से फेल हो गया है Transaction और कट गए हैं पैसे, तो उठाएं ये कदम

Voice of Panipat

“आम” खिलाकर ऐसे लूटा ज्वलर को,पढ़कर हो जाएगे हैरान

Voice of Panipat