वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- समालखा चौंकी पुलिस ने घरों में चोरी करने की वारदात में शामिल फरार दूसरे आरोपी को देर शाम समालखा में गांधी कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अर्जुन निवासी गांधी कॉलोनी के रूप में हुई।

समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिग आरोपी को बीती 23 मई को समालखा में खटीक बस्ती से गिरफ्तार किया था। नाबालिग आरोपी ने पूछताछ में अपने साथी आरोपी अर्जुन निवासी गांधी मंडी के साथ मिलकर गांव भापरा में 15 मई को एक मकान से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड, एक की पेड का मोबाइल फोन व 500 रूपये और समालखा की ऑफिसर कॉलोनी में एक मकान से 8 मई को दिन के समय सोने व चांदी के जैवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
चोरी की वारदात बारे थाना समालखा में अखिलेश पुत्र सेवक निवासी बिकताम हडवा झारखंड हाल किरायेदार भापरा व महिला टीचर सरोज पत्नी सतीश निवासी रूखी सोनीपत हाल निवासी ऑफिसर कॉलोनी समालखा की शिकातय पर अभियोग दर्ज हैं।
नाबालिग आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसने चोरी की नगदी में से अपने हिस्से में आए 200 रूपये खर्च कर दिए। पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर जहा से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेजने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी अर्जुन की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि समालखा चौकी पुलिस ने बुधवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी अर्जुन को गांधी कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने नाबालिग साथी आरोपी के साथ मिलकर चोरी की उक्त दोनों वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने चोरीशुदा दस्तावेज व की पेड वाला मोबाइल फोन रास्ते में फैक दिया था। और हिस्से में आए 300 रूपये खर्च कर दिए। गहनता से पूछताछ के बाद पुलिस ने वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT