वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेंगा या नहीं इसका आज फैसला हो जाएगा.. खेल कोर्ट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन फॉर स्पोर्ट्स आज अपना फैसला सुना सकता है.. 10 अगस्त को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा 13 अगस्त को फैसला सुनाने की बात कही थी.. आज डॉ एनाबेले फैसला सुनाएंगी.. विनेश के पक्ष में दलील दी गई कि रेसलर ने कोई फ्रॉड नहीं किया है.. फाइनल में पहुंचने के बाद सिल्वर मेडल की वह कन्फर्म दावेदार थीं.. इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के प्रेसिडेंट थॉमस बाक ने कहा था कि वह CAS के फैसले का पालन करेंगे.. बता दे कि विनेश फोगाट ने आलंपिक में 50 kg वेट कैटेगरी में कुश्ती लड़ी थी.. एक दिन में जापान की ओलिंपिक चैंपियन समेत 3 पहलवानों को पटखनी देकर वह फाइनल में पहुंची..
हालांकि अगले दिन फाइनल मुकाबले से पहले उसका वेट 100 ग्राम ज्यादा निकल आया,, जिस वजह से उसे अयोग्य करार दे दिया गया। इसी को लेकर विनेश ने खेल कोर्ट में अपील दायर की। जिस पर सुनवाई हुई.. उधर, इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा- ”वजन का मैनेजमेंट करना खिलाड़ी और कोच की जिम्मेदारी है। खासकर कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और जूडो जैसे खेलों में। इनमें एथलीटों के वजन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी प्रत्येक एथलीट और उसके कोच की है, न कि IOA द्वारा नियुक्त चीफ मेडिकल अफसर डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम की।”
TEAM VOICE OF PANIPAT