वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर सामने आई है.. करनाल में निसिंग में बस्तली- पुनियान रोड पर एक तेज रफ्तार बस खेत में पलट गई.. जिसमें 13 बच्चे घायल हो गए.. जबकि 3 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर है.. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची.. घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया.. घटना के दौरान बस में करीब 40 बच्चे सवार थे.. घायलों की पहचान ब्रास गांव के रहने वाले लक्की (12), आयुष (9) और निहाल (11) के रूप में हुई है.. इनका निसिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है.. बाकी छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.. बस के कंडक्टर अनमोल को हाथ में फ्रैक्चर आया है..
*व्यक्ति के सामने आने से हुआ हादसा*
ग्रामीण राधे श्याम ने कहां कि रॉयल पब्लिक स्कूल की बस सुबह बच्चों को लेकर पुनिया की तरफ जा रही थी.. बस के सामने अचानक कोई व्यक्ति आ गया.. इस दौरान बस की रफ्तार काफी तेज थी.. ड्राइवर ने बस को कंट्रोल करने की काफी कोशिश की.. सड़क पर मिट्टी और फिसलन थी.. ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाए तो बस फिसल गई और खेतों में जाकर पलट गई.. इसके बाद बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई.. आसपास के ग्रामीण दौड़े-दौड़े आए और बस के अंदर दर्द से चीख रहे बच्चों को बाहर निकाला.. इसके बाद उन्हें तुरंत निसिंग अस्पताल ले जाया गया। 3 बच्चों की हालत गंभीर थी। बाकी 10 बच्चों को डॉक्टरों ने जांच के बाद छुट्टी दे दी है..
TEAM VOICE OF PANIPAT