वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस ने शराब ठेकदार से जबरन वसूली करने वाले आरोपी को शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चौटाला रोड पर पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान इंद्रजीत उर्फ सोहन निवासी देशराज कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महीपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जबरन वसूली की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पानीपत में शराब के ठेके ले रखे है। उसके खिलाफ पहले भी पानीपत में अपराधिक वारदातों के 6 मामले दर्ज है। उक्त मामलों में आयुब निवासी भौला चौक भी उसका केशवार रहा है। वह दोनों जेल से बेल पर बाहर आए हुए है। गत वर्ष उसको शराब ठेके में काफी घाटा हो गया था। उसकी करीब 6 महीने पहले आयुब के साथ पैसों के हिसाब किताब को लेकर कहासूनी हो गई थी। पैसों की भरपाई के लिए उसने 7 जुलाई को आयुब का रास्ता रोककर उसे 50 हजार रूपये प्रति महीना रंगदारी देने की धमकी दी। सब इंस्पेक्टर महीपाल सिंह ने बताया कि शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
थाना तहसील कैंप में भोला चौक निवासी आयुब पुत्र नसीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने भावना चौक व राजीव कॉलोनी में शराब का ठेका लिया हुआ है। 7 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजै वह बाइक पर सवार होकर नूरवाला की तरफ कूलर लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में पीपल वाली गली शनि मंदिर के पास अज्ञात बाइक सवार युवक ने उसको रोक लिया और कहने लगा यह हमारा इलाका है। यहा शराब के ठेके चलाने है तो सोहन कालवे को 50 हजार रूपये हर महिना देने होगे। अन्य ठेकेदार ने भी सोहन कालवे को पैसे दिए है।
थाना तहसील कैंप में आयुब की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे
TEAM VOICE OF PANIPAT