33 C
Panipat
July 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पेरिस ओलिंपिक में आज 3 हरियाणवी दिखाएंगे दबदबा, नीरज चोपड़ा खेलेंगे क्वालिफिकेशन गेम

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा का गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज 6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में अपना जलवा दिखाएंगे.. उनसे पूरे देश को टोक्यो की तरह ही इस बार भी गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं.. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट के कुश्ती के 3 मैच होंगे.. वहीं नीरज चोपड़ा का दोपहर 3.20 बजे जैवलिन थ्रो का इवेंट होगा.. अगर वह क्वालीफाई करेंगे तो 8 अगस्त को  फाइनल मैच खेलेंगे… इसी तरह, किरण पहल 400 मीटर दौड़ में दोपहर 2.50 बजे रेपचेज राउंड खेलेंगी.. इसमें जीतने के बाद किरण का चयन सेमीफाइनल में हो सकता है.. किरण पहले राउंड की पांचवीं हीट में 7वें स्थान पर रहीं थी..

*वही तीसरा ओलंपिक खेलेंगी विनेश फोगाट*

विनेश फोगाट लगातार अपने तीसरे ओलंपिक में भाग लेगी.. उनकी कुश्ती प्रतियोगिता पेरिस 2024 चैंप-डे-मार्स 6 अगस्त से शुरू हो रही है.. विश्व चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की गोल्ड मेडल विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं, लेकिन ग्रीष्मकालीन खेलों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है..प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियों प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा.. टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किग्रा क्वार्टरफाइनल में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही विनेश को एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: झूठी शिकायत देने वालों पर जिला पुलिस ने की कार्रवाई, 37 मामलों में की कार्रवाई

Voice of Panipat

एक क्लिक में जाने अभी, कब से है चैत्र नवरात्र

Voice of Panipat

संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्र सरकार के बीच बनी सहमति, 12 बजे होगी SKM की सिंघु बॉर्डर पर मीटिंग

Voice of Panipat