October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSWEATHER

हरियाणा में 21 और 22 को जमकर होगी बरसात

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में मानसूनी हवाएं एक बार फिर जोर पड़ रही है.. हवाओं के सक्रिय होने से आज 10 जिलों में बारिस देखने को मिली है.. जबकि उत्त्त और दक्षिण हरियाणा में आज बारिस का अनुमान लगाया जा रहा है.. वहीं मौसम विज्ञानिकों का अनुमान है कि हरियाणा में 5 दिनों तक मौसम सक्रिय रहेंगा.. 21 और 22 को पूरे हरियाणा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.. वहीं वहीं मानसून के बीच लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं..

हरियाणा में मानसून का कोटा अभी पूरा नहीं हुआ है.. जुलाई तक राज्य में 138 MM बारिश होती है, लेकिन अभी तक 90.3 MM ही हुई है, जो कि 35 फीसदी कम आंका गया है..हरियाणा के 17 जिलों में कम बारिश हुई है.. इनमें से 11 जिलों में सामान्य से कम और 6 जिलों में सबसे कम बारिश हुई है.. 3 जिलों में सामान्य से अधिक और 2 जिलों में सामान्य बारिश हुई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लोन के नकली विज्ञापन से ऐसे बच सकते है, पढ़िए

Voice of Panipat

PANIPAT के HCS अधिकारी का UPSC में 115वां रैंक, पिता के कहने पर नौकरी छोड़कर शुरू की थी तैयारी

Voice of Panipat

HARYANA:- ससुराल से संदिग्ध हालात में युवती लापता, जाने से पहले छोड़ा पत्र

Voice of Panipat