29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर, चोरों ने कर ली लाखों की चोरी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर मे आए दिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान व फैक्ट्रियों को निशाना बना रहे है..मामला है नूरवाला का.. जहां एक वेस्ट गोदाम चोरी हो गई.. चोरों ने पहले शटर का ताला तोड़ फिर अंदर घुसकर जम कर चोरी की.. उन्होंने विदेशी करेंसी समेत अन्य सामान चुरा लिया.. मालिक को जिसका पता अगली सुबह गोदाम पर जाने पर लगा.. मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस गोदाम में लगे CCTV  कैमरों को खंगाल रही है..

तहसील कैप थाना पुलिस को दी शिकायत में गुलशन चावला ने बताया कि वह वार्ड 11, माटा चौक का रहने वाला है.. उसने मोहित नगर, नूरवाला में एक गोदाम किराये पर लिया हुआ है.. जिसमें वह वेस्ट का काम करता है.. 14 जुलाई की शाम करीब साढ़े 7 बजे वह गोदाम पर ताला लगाकर अपने घर चला गया था.. 15 जुलाई की सुबह करीब साढ़े 8 बजे वह अपने गोदाम पर पहुंचा.. यहां आने के बाद उसने गोदाम का शटर खोला.. भीतर घुसने के बाद उसने देखा कि गोदाम का पिछला शटर खुला हुआ था.. जिसका ताला भी टूटा हुआ था.. इसके बाद उसे चोरी होने का संदेह हुआ.. उसने अपना ऑफिस चेक किया.. इस दौरान देखा कि गोदाम में रखा इनवर्टर-बैट्री समेत एलइडी, 12 किलो वजनी एक कट्टा चेन का और गल्ले से 10 हजार रुपए की विदेशी करेंसी गायब थी.. गोदाम के पीछे से एक कट्‌टा मैटल भी चोरी हो गए..दिनभर अपने तौर पर जांच-पड़ताल करने के बाद शाम को मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस गोदाम में लगे CCTV  कैमरों को खंगाल रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: फोन स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपी काबू, छीना गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयोग की बाइक बरामद

Voice of Panipat

HARYANA के CM को KUK विश्वविद्यालय में मिला दाखिला, सीखेंगे ये भाषा

Voice of Panipat

HARYANA:- UG में दाखिले के लिए फिर खुला पोर्टल

Voice of Panipat