वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरीकेट फिलहाल नहीं हटेगी.. हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है.. हालांकि 10 जुलाई को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 7 दिनों के अंदर बैरिकेट खोलने का आदेश दिया था.. लेकिन आज इसका अंतिम दिन है.. किसान नेताओं ने आज चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है.. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग की जानकारी दी जाएंगी.. इसमें वह दिल्ली की कूंच को लेकर ऐलान कर सकते है..
वहीं आज पंजाब के कई जिलों से किसानों के जत्थे जींद से सटे खनौरी और अंबाला से लगते शंभू बॉर्डर पर पहुंचेंगे.. इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में 6 माह का राशन है.. जबकि हरियाणा के गांवों में बैठकें कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को तैयार किया जा रहा है..
TEAM VOICE OF PANIPAT