30.1 C
Panipat
May 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- शहीद पैरा कमांडों को अतिंम विदाई, पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- जम्मू-कश्मीर के आतंकियों मुठभेड़ में शहीद हुए प्रदीप नैन को हरियाणा के जींद में नरवाना के गांव जाजनवाला में अंतिम विदाई दी जाएगी… उनका पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा.. उनकी पार्थिव देह गांव जानवाला पहुंच गई है.. वहीं सेना के जवानो ने उनके पार्थिव देह को तिरंगे से लपेटकर लाया गया है.. शहीद के पिता ने कहा हमे बेटे की शहादत पर गर्व है.. पिता ने कहा ऐसे बच्चे बार- बार नहीं मिलते.. प्रदीप को कमांडो बनने का बड़ा जुनून था..

कहा था की मै कमांडो बनकर बताऊंगा.. पिता ने कहा बेटा दिलेर था.. उसके अंदर किसी चीज का डर नहीं था.. बेटे ने कहा था 15-20 छुट्टी आऊंगा.. उन्होंने बताया का बेटे ने 3 भर्तियां लगाईं.. 2 में फेल हो गया था, तीसरी में भर्ती हुआ..  वही आपको बता दे कि प्रदीप नैन ता पार्थिव के साथ- साथ गाडियो और बाइकों के काफिला भी साथ आया.. पूरा गांव घरों से बाहर निकलकर बाहर आ गया और सभी ने प्रदीप नैन के अमर रहे के नारे लगाएं. प्रदीप नैन के पार्थिव शरीर को सेना द्वारा सलामी दी जा रही है.. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT के सेक्टर-18 के बंद फ्लैट को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV में कैद हुए चोर

Voice of Panipat

हरियाणा में आयुष्मान बीमा योजना का नाम ‘चिरायु’, CM मनोहर लाल ने कही ये बाते

Voice of Panipat

बिना नाम रखे ऐसे बनाए whatsaap ग्रुप

Voice of Panipat