वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने प्रकाश नगर तहसील कैंप में घर में चोरी करने वाले आरोपी को देर शाम देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुनील निवासी हरिसिंह कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक देवी मंदिर के पास घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सुनील पुत्र पालेराम निवासी हरिसिंह कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 4 मई की रात तहसील कैंप के प्रकाश नगर में एक मकान से मोबाइल फोन व पर्स चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में रोमा पुत्री मदनलाल निवासी प्रकाश नगर तहसील कैंप की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना तहसील कैंप में रोमा पुत्री मदनलाल निवासी प्रकाश नगर तहसील कैंप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह रोहतक में शादीशुदा है। 4 मई को वह तहसील कैप के प्रकाश नगर में मायके में परिजनों से मिलने घर आई थी। रात को वह घर के बाहर की साइड वाले कमरे की खिड़की में अपना मोबाइल फोन व पर्स रखकर सो गई। देर रात उसकी आंख खुली तो मोबाइल व पर्स नही मिला। पर्स में सोने की चेन, अंगुठी व करीब 7 हजार रूपये थे। थाना तहसील कैंप में रोमा की शिकायत पर चोरी का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच के साथ ही आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह चोरी कर मौके से भाग रहा था चोरी शुदा पर्स तब रास्ते में कही गिर गया। आरोपी नशा करने का आदी है और उसका पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी चोरी के मामले में जेल में बंद था करीब 9 महिने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था। चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT