वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- रिलायंस जियो ने बीते कुछ दिनों पहले ही अपने प्लान की कीमतों को अपडेट किया है.. भारत कि प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ये टैरिफ 3 जुलाई से प्रभावित हुए है.. इसके तहत कंपनी ने मंथली, 3 महीने वाले प्लान और सालाना प्लान वाले प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों को 12% से लेकर 27% तक की बढ़ा दिया है.. जहां कुछ प्लान की कीमतों को अपडेट किया गया है.. वहीं OTT के साथ आने वाले कुछ प्लान को डिस्कंटीन्यू कर दिया है.. इस लिस्ट में अमेजन प्राइम SonyLIV और अन्य OTT प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन वाले प्लान शामिल है ..यहां हम आपको इन प्लान के बारे में बताएंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं..
*बंद हो गए है कई प्लान्स*
जियो पहले अपने कस्टमर्स के लिए OTT प्लेटफॉर्म वाले 21 प्लान आता था.. हालांकि जियो के अपने प्लान के कीमतों को बढ़ाने के बाद कंपनी 14 प्लान को हटा दिया.. और 7 प्लान को दी एक्टिव रखा.. यह कदम मुख्य डेटा और कॉलिंग सेवाओं को प्राथमिकता देने की दिशा में काम करता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT