वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा में 6 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है..आयोग की और से physical measurement test की Date Final कर दी गई है.. बता दे PMT 31 जुलाई से पहले होगा.. इसे लेकर आयोग कि और से खेल विभाग को भी एक लिस्ट जारी किया गया है.. जिसमें PMT के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम को रिजर्व रखने के लिए कहा गया है.. वहीं, खेल निदेशालय की ओर से लेटर को पंचकूला जिला खेल अधिकारी को मार्क कर भेज दिया गया है..
*PMT के बाद होंगे 2 और टेस्ट*
आयोग ने पुरुष सिपाही के 5 हजार और महिला सिपाही के एक हजार पदों को दोबारा भर्तियां निकाली है.. इसके लिए PMT होगा.. उसके बाद physical measurement test होगा.. फिर नॉलेज टेस्ट लिया जाएगा.. नॉलेज टेस्ट के लिए 4 गुना उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे.. आयोग की और से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई तक मांगे गए है.. उसके बाद PMT प्रक्रिया शुरू हो जाएगी..क्योंकि विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता 15 सितंबर 2024 के आसपास लगने की संभावना है.. इसलिए आयोग का प्रयास है.. कि पुलिस सिपाही की भर्ती प्रक्रिया अगस्त के अंत तक पूरी कर ली जाए..
TEAM VOICE OF PANIPAT