वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम सोनीपत जेल में बंद बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान संजय व विशाल निवासी खरकड़ा हिसार के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने मलिक पेट्रोल पंप के पिछे ब्लू डार्ट कंपनी के आफिस के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में सागर पुत्र शमशेर निवासी नूरवाला की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गत 26 जून को सोनीपत पुलिस ने बाइक चोरी के मामलें में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने सोनीपत व पानीपत की बाइक चोरी की एक एक वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया था। सोनीपत पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पानीपत से चोरी हुई उक्त स्पलेंडर बाइक भी बरामद की थी।
इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना चांदनी बाग पुलिस वीरवार को सोनीपत जेल से दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों आरोपियों ने मिलकर बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT