वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहर मे आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है… मामला है दीनानाथ कॉलोनी का जहां एक विधवा महिला के मकान में चोरी हो गई.. महिला मारपीट मामले में जेल में बंद थी.. जोकि एक महिने बाद घर लौटी, तो घर के ताला टूटा हुआ देखा.. कमरे से कैश और अन्य सामान भी गायब थे.. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है…
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में मीना ने बताया कि वह दीनानाथ कॉलोनी की रहने वाली है.. वह लड़ाई-झगड़े के मामले में 24 अप्रैल को जेल गई थी.. वह एक महीने तक जेल में बंद थी.. एक महीने बाद उसकी कोर्ट से नियमानुसार जमानत हुई.. वह जेल से अपने घर पहुंची.. यहां पहुंचने पर देखा कि उसके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है.. घर के भीतर घुसी, तो देखा कि सामान भी बिखरा हुआ था.. उसने कमरे को चेक किया, तो वहां से 20 हजार रुपए कैश, पानी की मोटर पंखा व अन्य सामान चोरी हो गया है.. महिला ने बताया कि वह एक विधवा महिला है.. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है… पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT