वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (University Grants Commission) ने हरियाणा के 2 सरकारी विश्वविद्यालयों को डिफॉल्ट घोषित कर दिया है.. जिसमें करनाल का महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय(Maharana Pratap Horticultural University) और हरियाणा राय सोनीपत का खेल विश्वविद्यालय शामिल है.. इन दोनों विश्वविद्यालयों को लोकपाल की नियुक्ति न करने पर डिफॉल्ट घोषित किया गया है.. वहीं करनाल की महाराणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी(Maharana Pratap Horticulture University) के रजिस्ट्रार ने UGC द्वारा जो लिस्ट जारी की है उसे फेक बताया और कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी में दिंसबर 2022 से लोकपाल के पर नियुक्ति की गई है..
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा (Sports University of Haryana) राई, सोनीपत, हरियाणा में स्थित है और यह भारत में स्पोर्ट्स की शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक प्रमुख संस्थान है। यह विश्वविद्यालय 2019 में स्थापित किया गया था और स्पोर्ट्स और एक्टिविटी के क्षेत्र में उच्च शैक्षणिक और प्रशिक्षण के लिए एक प्रमुख केंद्र बनने का लक्ष्य रखता है.. इस यूनिवर्सिटी में विभिन्न स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, गोल्फ, राइफल और पिस्टल, और व्यायाम जैसी गतिविधियों में शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है..
रजिस्ट्रार ने UCG पत्र को बताया फेक
महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी(Maharana Pratap Horticultural University) के रजिस्ट्रार सुरेन्द्र पाल सैनी ने बताया कि UGC द्वारा जो लिस्ट जारी की गई है.. वह फेक है.. जबकि हमारी यूनिवर्सिटी में दिसंबर 2022 से लोकपाल के पद डॉक्टर उमा प्रजापती को नियुक्त किया गया है..
108 सरकारी और 57 प्राइवेट यूनिवर्सिटी (private university)
UGC ने देशभर के 157 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है.. इसमें 108 सरकारी विश्वविद्यालय, 47 निजी विश्वविद्यालय और 2 डीम्ड विश्वविद्यालय शामिल हैं..
*देखिए लिस्ट*

TEAM VOICE OF PANIPAT