26 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- पैसे मांगना पड़ गया महंगा, हमला करने वाला पकड़ा गया

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिह):- थाना समालखा पुलिस ने नामुंडा गांव में घर में घूसकर व रास्ता रोककर युवक को गंभीर चोट मारने मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को रविवार देर शाम समालखा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कशिश निवासी नामुंडा के रूप में हुई। वारदात में शामिल इसके दो साथी आरोपी नौशाद व गुलसार निवासी नामुंडा को गत दिनों गिरफ्तार कर दोनों आरोनिपयों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।

थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपी कशिश के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 1 देसी पिस्तौल, 1 जिंदा रौंद, 1 गंडासी व डंडे में जुड़ा बाइक का चैन सेट बरामद कर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के प्रयास करेंगी।

इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया कि थाना समालखा में सद्दाम पुत्र अफला निवासी नामुंडा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 25 मार्च को वह गांव में राणा पुत्र मोरहसन के घर मजदूरी के पैसे लेने के लिए गया था। राणा से मजदूरी के पैसे मांगे तो राणा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। झगड़े को देखकर भाभी मोसिन, भाई नवाब, प्रवीन व रयासत छुड़ाने के लिए आए तो राणा के दोस्त कशिश, जुलफान, इरफान, नवाब, नौसाद, तसवर, शारूख व अर्जुन निवासी नामुंडा ने लाठी डंडो व तेज हथियार से हमला कर दिया। वहा से जान बचाकर वह अपने घर आए तो आरोपियों ने घर पर आकर उनसे मारपीट की। अगले दिन 26 मार्च को बड़ा भाई प्रवीन काम से समालखा गया था। प्रवीन वापिस गांव लोट रहा था तो रास्ते में किवाना सत्संग भवन के पास कशिश पुत्र भीरहसन, अर्जुन पुत्र सुरेंद्र ने झगड़े की रंजिश रखते हुए प्रवीन का रास्ता रोककर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। सद्दाम की शिकायत पर थाना समालखा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें अन्य डिटेल

Voice of Panipat

HARYANA:- अब इस उम्र को पार कर चुके बच्चे भी दर्ज करवा सकेंगे बर्थ सर्टिफिकेट पर नाम

Voice of Panipat

मेयर को मिली एक ओर शक्ति, बिना सूचित किए नही ले सकेंगे निगम कमिश्नर, ईओ व सचिव छुट्टी

Voice of Panipat