वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल के ड्राइवरों के लिए पानीपत पुलिस विशेष अभियान की शुरुआत करने जा रही है.. जिले में पेट्रोल से चलने वाले 15 साल और डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने वाहनों को जब्त किया जाएगा.. इसके लिए पुलिस योजना तैयार कर रही है.. एसपी यातायात ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें जीटी रोड पर बाबरपुर, सिवाह और समालखा के पास तैनात रहेंगी.. इसके अलावा पानीपत-हरिद्वार, पानीपत-रोहतक और पानीपत-जींद राज्य मार्ग पर भी पुलिस की टीम तैनात रहेगी.. इन गाड़ियों को जब्त कर पुलिस थाने में लाया जाएग..
*पुलिस करने जा रही सख्ती*
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में इस तरह की गाड़ियों पर पाबंदी है..हरियाणा के 14 जिले झज्जर, पलवल, सोनीपत, गुड़गांव, पानीपत, रोहतक, मेवात, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, करनाल, चरखी दादरी और जींद एनसीआर में आते हैं.. जिसकी वजह से पानीपत पुलिस इस मामले में सख्ती करने जा रही है.. पुलिस जिले के ऐसे वाहनों के आंकड़े जुटा रहीइसके अलावा पुलिस पूर्वी और पश्चिमी जोन में भी पुराने वाहनों पर कार्रवाई करेगी.. पुलिस जिले के ऐसे वाहनों के आंकड़े जुटा रही है.. जिनकी मियाद पूरी हो चुकी है.. डीएसपी ने कहा है कि इस तरह के पुराने वाहनों के खिलाफ अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा.. एसपी ने बताया कि जिले में एक अप्रैल से सात अप्रैल तक ब्लैक फिल्म की गाड़ियों पर भी अभियान चलाया गया.. पुलिस ने इस दौरान 12 ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के चालान किए.. बताया यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT